January 16, 2023
अनियमित कर्मचारी मोर्चा की रायपुर में बैठक संपन्न
बिलासपुर. आज रायपुर बूढ़ा तालाब में अनियमित कर्मचारी मोर्चा द्वारा अनियमित कर्मचारियों का बैठक आयोजन संपन्न हुआ। गोपाल प्रसाद साहू प्रांतीय संयोजक अनियमित कर्मचारी मोर्चा एवं सचिन शर्मा अध्यक्ष नगर निगम अनियमित कर्मचारी महासंघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा प्रदेश में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों को संविदा दैनिक वेतन भोगी कलेक्टर दर श्रमयुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक प्लेसमेंट मानदेय अंशकालिक जवाबदार ठेका इन सब अनियमित कर्मचारियों की लड़ाई लड़ते आ रहा है ।अनियमित कर्मचारी मोर्चा की मुख्यता चार मांग है 1 नियमितीकरण एवं 65 वर्ष की जॉब सिक्योरिटी 2 आउटसोर्सिंग और ठेका प्रथा बंद करके विभाग से पेमेंट दे सरकार 3 अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्ण कालीन करे सरकार 4 जितने भी अनियमित कर्मचारियों की छटनी की गई है। फिर से सभी को नौकरी में रखें सरकार इन्हीं सभी मांग को लेकर आज रायपुर बूढ़ा तालाब में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जी पहुंचे उन्होंने सरकार बनते ही तत्काल सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने के बात मंच से मीडिया की उपस्थिति में कहीं ।प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू एवं सचिन शर्मा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन किया ।इस बैठक के माध्यम से कांग्रेस सरकार ने अपने जन् घोषणा पत्र बिंदु क्रमांक 11 में उनकी सरकार बनते ही 10 दिन के अंदर अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण करने की घोषणा की थी एवं बिंदु क्रमांक 30 में आउटसोर्सिंग एवं ठेका प्रथा बंद करने एवं छटनी नहीं करने की बात कही थी लेकिन आज 4 साल से ऊपर हो गया है ना ही किसी आने में कर्मचारी का नियमितीकरण हुआ है और ना ही आउटसोर्सिंग ठेका प्रथा बंद हुआ है ।हम मुख्यमंत्री से निवेदन करते हैं कि वह जल्द से जल्द अपने सरकार द्वारा किए गए घोषणापत्र को पूरा करें और अनियमित कर्मचारी को जल्दी से जल्दी खुशखबरी दे प्रदेश भर से 52 अनियमित संगठन एवं 81 से अधिक कार्यालय के हजारों की संख्या से अधिक अनियमित कर्मचारी रायपुर बूढ़ा तालाब में उपस्थित रहे।