सर्वदलिय एवं जन संगठनों के संयुक्त मोर्चे की बैठक संपन्न

 

दुर्ग मे ननो की गिरफ्तारी की घटना को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया छत्तीसगढ़ के संवैधानिक हालत को लेकर 11 अगस्त को कलेक्टर बिलासपुर को राष्ट्रपति के नामज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया 

बिलासपुर.  3 अगस्त स्थानीय इंडियन कॉफी हाउस में सर्वादलिय एवं जन संगठनों के संयुक्त मोर्चे की बैठक रवि बनर्जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई l सर्वप्रथम बैठक में रवि बनर्जी ने सभी लोगों से बारी-बारी से अपनी बात दुर्ग की घटना पर कहने के अपील की संवाद की शुरुआत वरिष्ठ किसान नेता नंद कश्यप ने शुरू की नंद कश्यप ने विस्तृत रूप से दुर्ग में घटी घटना बजरंग दल द्वारा घेराव कर दबाव बनाकर फिर दर्ज होने तक की घटना का उल्लेख किया फिर ननो के समर्थन में देश भर से पहुंचे सांसदों विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की बात बताई और जमानत मिलने के बाद की परिस्थितियों पर प्रकाश डाला नंद कश्यप ने कहा छत्तीसगढ़ में संवैधानिक हालत बहुत अच्छे नहीं है नागरिकों के स्वतंत्रता के अधिकार जीने का अधिकार शांतिपूर्वक अपना जीवन निर्वाह करने का अधिकार बजरंग दल द्वारा किया जा रहा है हम सबको इसकी निंदा करनी चाहिए और जनता के बीच जाकर इन घटनाओं पर विस्तृत रूप से संयुक्त रूप से अपनी बात रखनी चाहिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पवन शर्मा कांग्रेस के राकेश शर्मा अभय नारायण राय सीपीआईएमएल से लल्लन राम मसीह समाज से एडवर्ड मसीह शौकत अली और आर मुखोपाध्याय एसके जैन ने भी बारी-बारी से अपनी बातें दुर्ग की घटना पर रखी सभी वक्ताओ ने इस बात पर चिंता जताई की छत्तीसगढ़ में धार्मिक उन्माद के हालात पैदा कर राजनीतिक रोटी सेकने का काम वर्तमान सत्ताधारी दल और उनके अनुषांगिक संगठन कर रहे हैं इसको लेकर जनता के बीच संयुक्त रूप से इंडिया गठबंधन एवं संयुक्त मंच इण्डिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को जाना चाहिए वहीं मसीह समाज मुस्लिम समाज को भी इन मुद्दों पर आगे आना चाहिए सभा की अध्यक्षता कर रहे संयुक्त मोर्चे के संयोजक रवि बनर्जी ने विस्तृत रूप से अपनी बात रखी और कहा कि संयुक्त मोर्चा और इंडिया गठबंधन मिलकर इन बातों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे 11 अगस्त को जिलाधीश बिलासपुर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा जाएगा जिसमें यह मांग की जाएगी की संवैधानिक रूप से छत्तीसगढ़ में सभी व्यक्तियों को सभी धर्म के मानने वाले लोगों को समानता का अधिकार हो रवि बनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत जल्द संयुक्त मोर्चे की पुनः बैठक कर ज्ञापन के पश्चात अगला कार्यक्रम तय किया जाएगा जिसमें जनता के बीच जाकर अपनी बात कहने और पर्चे के माध्यम से दुर्ग की घटना की सच्चाई जनता को बताया जाएगा आज की बैठक में प्रमुख रूप से कामरेड नंद कश्यप कामरेड पवन शर्मा कामरेड रवि बनर्जी कामरेड संतोष कुमार जैन एडवर्ड मसीह राकेश शर्मा अभय नारायण राय एचडी पाईन लल्लन राम एडवोकेट शौकत अली सहित अन्य साथी उपस्थित थे l

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!