कांग्रेस की विभिन्न समितियों की बैठक संपन्न
प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, सहित वरिष्ठ नेता शामिल रहे।
घोषणा पत्र समिति के बैठक में छ.ग. पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव एवं विधायक शैलेष पाण्डेय शामिल रहे।
बिलासपुर. कांग्रेस की विभिन्न चुनाव समितियों की बैठक राजीव भवन में संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित वरिष्ठ नेतागण शामिल हुये।
6 समितियों में प्रोटोकॉल समिति, अनुशासन समिति, संचार समिति, योजना एवं रणनीति समिति, घोषणा पत्र समिति, चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में विधानसभा चुनावों के लिये विभिन्न समितियों के काम काज की विस्तृत समीक्षा की गयी तथा रणनीति और कार्ययोजना बनाई गयी।
चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री रविन्द्र चैबे, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह, वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू, विधायक शैलेष पांडेय, अरूण वोरा, शिशुपाल सोरी, द्वारिकाधीश यादव, कुंवर सिंह निषाद, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू, उर्दू अकादमी अध्यक्ष इदरीश गांधी, राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अंबिकापुर महापौर अजय तिर्की, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, शेषराज हरबंश।