May 27, 2023
बिलासपुर प्रीमियर लीग का मेगा़फाइनल आज
बिलासपुर. यूथ क्लब द्वारा आयोजित नगर निगम अंतर्गत वार्ड स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन 7 मई 2023 को जे पी वर्मा (SBR) कॉलेज मैदान में किया गया था जिसमें 64 वार्डों की टीम ने हिस्सा लिया और आज उसी का मेगा फाइनल है जिसमें वार्ड क्रमांक 34 और वार्ड क्रमांक 41 भिड़ेंगे | इस प्रतियोगिता में प्रथम की इनामी राशि 1,11,111 रखी गई है एवं द्वितीय की 55,555 और अन्य आकर्षक इनाम रखे गए हैं. आज के इस समापन समारोह में शामिल होंगे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल !