December 4, 2024

आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने तालापारा में चलाया सदस्यता अभियान

बिलासपुर. आम आदमी पार्टी के तरफ से प्रियंका शुक्ला, संतोष बंजारे, इस्लाम बी, देवकुमारी सहित साथियो की मदद से अम्बेडकर मूर्ति के पास, मिनीमाता नगर में सदस्यता अभियान चलाया गया, ढेरो लोग जुड़े। साथ ही बस्ती की समस्या पर मीटिंग की गई। मीटिंग में चर्चा के दौरान प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला, अधिवक्ता ने बस्ती की समस्या पर , सबके सहमति से ज्ञापन देने का का सुझाव रखा, सबके सहमती से ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है। बैठक के दौरान देवकुमारी व संतोष बंजारे ने बोला कि यदि समय रहते दिए गए ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए, बस्ती की समस्या पर, शासन- प्रशासन से हल नही मिलता, तो आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post किसान सभा के आंदोलन के बाद चंद्रिका बाई को मिली एसईसीएल में अनुकंपा नियुक्ति
Next post वाम-जनवादी मोर्चा बनेगा सांप्रदायिक-कॉर्पोरेट ताकतों के खिलाफ व्यापकतम लामबन्दी की धुरी : माकपा
error: Content is protected !!