अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई संबंधित बिलासपुर के एकमात्र शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में एंट्रेंस गेट लगाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य और प्रतिनिधि उच्च शिक्षा को ज्ञापन सौंपा गया। विद्यार्थी परिषद महानगर मंत्री हेमांशु कौशिक ने बताया कि प्रदेश व शहर के सभी बड़े शासकीय व निजी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में प्रमुख द्वार एंट्रेंस पर महाविद्यालय के नाम सहित बोर्ड लगा हुआ है, किंतु जीईसी बिलासपुर में यह अभी सही हालत में नहीं है, इसलिए हमारे द्वारा यह एंट्रेंस गेट लगाने की मांग रखी गई, जिस पर प्राचार्य डॉ चांवला ने तत्काल कमेटी बनाकर इस पर निर्णय लेने की बात कही, इस दौरान विशेष रूप से एबीवीपी बिलासपुर महानगर मंत्री हेमांशु कौशिक, सरकंडा भाग संयोजक कुनाल मिश्रा ,भाग संजोयक योगेश यादव, सुरज आदि शामिल रहे।