छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रैबीज मुक्त अभियान में हुए शामिल


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कृषि व पशुपालन मंत्री रविन्द्र चौबे नगर विधायक शैलेश पाण्ङेय के पहल पर पशुधन विकास विभाग द्वारा कुत्तों का टीकाकरण कर नगर को रैबीज मुक्त बनाने सफल कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम के प्रथम चरण में करीब 38 वार्डों में निःशुल्क एन्टी रैबीज टीकाकरण पालतू व लावारिश कुत्तों का संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा अधिकारियों के निर्देशा अनुसार जाकर किया जा रहा है ।


इस कार्य के लिए शहर में 6 टीम बनायी गई है। दो-दो लोगों का टीम प्रत्येक वार्ड मे दो दिवस शिविर लगाकर गलियों में टीकाकरण कर रहे है। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व बिलासपुर नगर निगम के पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर की उपस्थिति में टीम बनाकर ङाॅक्टर राम ओत्तलवार, प्रभारी जिला चिकित्सालय, ङाॅ. अजय अग्रवाल, सुरेश धुरी, मनोहर सिंह, दुखीराम व नितिन शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!