छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य शिव पुराण कथा में हुए शामिल

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह जरहगांव के सोठार सिध्दि विनायक परिसर पहुंच कर आज शिव पुराण कथा में शामिल हो कर कथा श्रवण कर आरती उपरांत आशीर्वाद प्राप्त किये । संगीतमय शिव पुराण कथा अमृत महोत्सव के इस साप्ताहिक कार्यक्रम मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविंद्र सिंह ठाकुर जी ने कथाव्यास के पंङित अरुण कृष्ण शास्त्री जी वृंदावन धाम से पधारे महाराज जी के मुख बिंदु से शिव कथा को सुन आशीर्वाद लिये। वही देवो के देव भगवान महादेव से प्रार्थना किये की प्रदेश में खुशहाली बना रहे । हमारा राज्य का निरन्तर प्रगति हो। इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ऋषि पांडे महामंत्री उत्तम चटर्जी वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष पांडेय व आयोजक समिति के समाज सेवक पवन पाण्ङेय प्रशांत पांडे रत्नाकर कुमार नितेश पाठक हर्ष पाण्ङेय सहीत सैकङो श्रध्दालु उपस्थित थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!