November 24, 2024

श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के सदस्यों ने खमतराई में किया पौधरोपण

बिलासपुर. आज श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के सदस्यों ने खमतराई में पौधा रोपण किया. फाउंडेशन का मकसद एक पेड़ एक जिंदगी है आने वाले पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है पेड़ लगाना । पेड़ ही हमको हर समस्या से बचाते है आप देखेंगे कि आने वाले समय मे पानी दिनो दिन निचे जा रहा इसका मुख्य कारण पेड़ो का कटना है बहुत लोग नही जानते पेड के कारण ही पानी ऊपर रहता है वाटर लेबर को निचे जाने नही देता चारो तरफ पेड़ जरूरी है इसलिये फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला जी का संकल्प है की चारो तरफ पेड़ लगे ताकि हम एक खुशहाल जीवन जी सके।आप को हवा पानी सब इसी से मिलता है आइये सभी एकजुट होकर पेड़ लगाने का संकल्प ले सभी एक पेड़ जरूर लगाएं आज के अवसर को सफल बनाने में गौरव शुक्ला ललित पटेल राहुल पटेल संजय यादव संजू धुव अमित दास धर्मेंद्र पटेल बंटी पटेल विधा नंद पटेल की भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस RTI डिपार्टमेंट की एग्जीक्यूटिव मीटिंग संपन्न हुई
Next post विदेशों में बसे भारतवंशियों ने भारत की सांस्‍कृतिक जीवन-दृष्टि विकसित की है : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
error: Content is protected !!