December 16, 2021
डा.श्रीमती शरद बिरथरे से जुड़े संस्मरण लेख कविताएं आमंत्रित : अभिनंदन ग्रंथ का होगा प्रकाशन
चांपा.क्षेत्र के जाने माने प्रसुति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.श्रीमती शरद बिरथरे के व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए अभिनंदन ग्रंथ का प्रकाशन किया जाएगा । इस हेतु लोगों से डा.बिरथरे से जुड़े संस्मरण लेख कविताएं फोटो आदि आमंत्रित किया जा रहा है । उक्त जानकारी देते हुए साहित्यकार, पत्रकार अनंत थवाईत ने बताया कि डा.श्रीमती शरद बिरथरे पिछले चालीस वर्षों चिकित्सा सेवा क्षेत्र के साथ साथ सामाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं लायनेस क्लब के माध्यम से उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र मे अपनी विशिष्ट पहचान बनाने मे सफल रही है ।
विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं चिकित्सा संगठनों से दर्जनों सम्मान प्राप्त डा.श्रीमती शरद बिरथरे के चांपा क्षेत्र मे दीर्घ कालीन सेवाओं को देखते हुए ही उनके लिए अभिनंदन ग्रंथ का प्रकाशन किया जाएगा । अनंत थवाईत ने क्षेत्र के रचनाकारों से अनुरोध किया है कि वे डा.श्रीमती शरद बिरथरे से जुड़े संस्मरण लेख कविताएं पुरानी यादगार तस्वीरें टाइट की हुई अपनी स्वयं की पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 31 दिसंबर के पूर्व बी डी एम अस्पताल रोड स्थित बिरथरे नर्सिंग होम के पते पर भेज कर सहयोग प्रदान करें ।