बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण व लॉकडाउन जैसी परिस्थिति को देखते हुए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय छात्र संघ व छात्र प्रतिनिधियों द्वारा आगामी स्कूल बोर्ड की परीक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम से करवाने अथवा छात्र-छात्राओं के वर्तमान निवास स्थान के आसपास सेंटर बनाकर परीक्षा लेने की मांग करते हुए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर छात्रों ने कहा कि कोरोना का दूसरा चरण तेजी से फैलता जा रहा है, जिसके चपेट में कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं आ भी चुके हैं, संक्रमण और ना फैले इसके लिए परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में किया जाए या बच्चों को आईडेंटिफाई कर उनके पास में सेंटर बनाया जाए और परीक्षा लेने की व्यवस्था की जाए। तथा छात्र संघ ने यह भी मांग की कि परीक्षा के पैटर्न को परिवर्तित करते हुए आधे प्रश्नों को ऑब्जेक्टिव के रूप में लिया जाए जिससे परीक्षाओं की समय अवधि कम की जा सके एवं संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके। जिस पर सहायक शिक्षा संचालक पी दशरथी ने छात्रों की मांग को जल्द से जल्द शासन प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही।इस दौरान प्रमुख रुप से छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, प्रेम मानिकपुरी, आकाश शुक्ला, सूरज सिंह राजपूत व अन्य उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!