March 26, 2022
यूटीडी में वकालत का कोर्स शुरू करने की मांग रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय छात्र संघ के द्वारा शिक्षण विभाग युटीडी में वकालत का कोर्स शुरू करने और विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा, विदित हो कि इस सत्र में अन्य कोर्सेस की तुलना में लाॅ में अत्यधिक प्रवेश हुआ है, साथ ही साथ युटीडी में बी.काम, एम.सी.ए. जैसे कोर्सेस में प्रवेश के लिए भी अच्छी डिमांड छात्रों के बीच रही, इन सभी को ध्यान में रखते हुए और छात्रों के अनुरूप युटीडी में भी वकालत के कोर्सेस नियमानुसार जल्द चालू करने की मांग,बहुत से यूटीडी के छात्र जो ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूर्ण कर चुके है वो यूटीडी में ही आगे वकालत(llb) की पढ़ाई जारी रखना चाहते है इसलिए डिमांडिंग कोर्सेस में सीट बढ़ाने और युनिवर्सिटी फीस काउंटर को दोनों जगह चालु रखने की बात की गई,कई छात्र जो किसी भी प्रकार के करेक्शन के लिए विश्वविद्यालय के पुराने बिल्डिंग जा रहे है उन्हे फीस पटाने के लिए सिर्फ नए बिल्डिंग जाना पड़ रहा है Iजो की बड़ी कठिन प्रक्रिया बन जा रही है, जिसमें कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा ने सहमति जताते हुए इस पर उचित विचार करने की बात कही, इस दौरान प्रमुख रूप से विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, सुरज सिंह राजपूत, उदय साहू,अखिल शर्मा, शुभम राय, उज्जवल सिंह, विवेक साहु, प्रियांशु, ऋषभ , राजलक्ष्मी, अतुल, यशवंत, श्रुति, सेजल, कुमकुम, राध्या व अन्य उपस्थित रहे।