November 23, 2024

सी.जी.स्कूल ऑफ नर्सिंग के पाठ्यक्रम में व्याप्त अनियमितता कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर. आज  युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री एवं एनएसयूआई कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह द्वारा ग्राम भरनी में संचालित सी.जी.स्कूल ऑफ नर्सिंग के पाठ्यक्रम में व्याप्त अनियमितता की जांच हेतु बिलासपुर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर को ज्ञापन सौंपा गया। एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि सीजी स्कूल ऑफ नर्सिंग के अनियमित कार्यों और तानाशाही रवैये के खिलाफ कलेक्टर महोदय को निम्नलिखित बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा गया है-
1.जिले के भरनी ग्राम में स्थित सीजी स्कूल आफ नर्सिंग अभी तक 3 जगहों से स्थानांतरित होकर किराए की जगह पर लगभग 6 से 7 हजार वर्ग फुट की जमीन में प्रथम तल में संचालित है, जबकि नर्सिंग गाइडलाइन के अनुसार स्कूल का संचालन स्वयं के भवन में लगभग 23,000 वर्ग फुट के भवन में होना अनिवार्य है। निरीक्षण के समय ग्राउंड फ्लोर में चल रहे अन्य स्कूल को भी सीजी स्कूल आफ नर्सिंग दर्शाया जाता है नियम अनुसार यदि भवन लीज पर है तो राजस्व विभाग में पंजीकृत होना चाहिए जो कि वह भी नहीं है।
2.सीजी स्कूल ऑफ नर्सिंग में अभी तक गाइडलाइन अनुसार नियमित प्राचार्य की नियुक्ति नही की गई है अर्थात नियम विरुद्ध प्राचार्य कार्यरत है।
3.सीजी स्कूल ऑफ नर्सिंग में कक्षाओं के संचालन हेतु नियमित एवं गाइडलाइन में वर्णित योग्यतानुसार शिक्षकों की नियुक्ति भी नही की गई है,काम चलाऊ शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य संचालित किया जा रहा है।
4.गाइडलाईन अनुसार प्रत्येक विषय हेतु पृथक-पृथक प्रयोगशाला होना भी अनिवार्य है किंतु उपरोक्त में भी सीजी स्कूल ऑफ नर्सिंग द्वारा अध्ययनरत छात्राओं को प्रयोग करने हेतु न तो पर्याप्त व्यवस्था है और न ही पर्याप्त संसाधन।
5.गाइडलाइन अनुसार महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के लिए पुस्तकालय का होना भी अनिवार्य है किंतु सीजी स्कूल ऑफ नर्सिंग में नाम मात्र के लिए पुस्तकें उपलब्ध है और उन्हें भी छात्राओं को प्रदान नही किया जाता।
6.सीजी स्कूल ऑफ नर्सिंग में हॉस्टल एवं मेस/केंटीन सुविधा का भी अभाव है इस हेतु अध्ययनरत छात्राओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।शहर से सीजी स्कूल ऑफ नर्सिंग तक जाने में यात्रा व्यय के रूप में काफी खर्चा होता है एवं कैंटीन सुविधा नही होने से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
7.सीजी स्कूल ऑफ नर्सिंग में कॉलेज संचालन हेतु किसी प्रकार का बजट निर्धारित नही किया जाता है और मनमाने तरीके से व्यय किया जाता है,जिसकी जाँच होनी चाहिए।
8.सीजी स्कूल ऑफ नर्सिंग में शासी निकाय की न तो कोई बैठक होती है और न ही प्रबंधन द्वारा कॉलेज के मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने में कोई प्रक्रिया की जाती है।
9.सीजी स्कूल ऑफ नर्सिंग में अध्यनरत छात्राओं पर प्रबंधन प्राचार्य शिक्षकों एवं संलग्न स्टॉप द्वारा लगातार दबाव बनाया जाता है उन पर जातिगत टिप्पणी की जाती है तथा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है की उनके इंटरनल एवं प्रायोगिक नंबर कम कर दिया जाएगा जिसकी शिकायत प्रबंधन से करने पर किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती जो कि बेहद निंदनीय है।
रंजीत सिंह ने कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर से कहा कि महोदय सीजी स्कूल आफ नर्सिंग द्वारा नर्सिंग काउंसिल के किसी भी प्रकार के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है जिसके साथ भारी वित्तीय अनियमितता भी व्याप्त है जिसकी उच्च स्तरीय जांच होना अनिवार्य है साथ ही सीजी स्कूल ऑफ नर्सिंग अपनी तानाशाही रवैया का परिचय देते हुए छात्राओं को जिस प्रकार से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है उस पर दंड पूर्वक कार्रवाही किया जाए जिससे अध्ययनरत छात्राओं को मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो सके तथा यह भी निवेदन किया कि जाँचकार्य पूर्ण होने तक नवीन सत्र में प्रवेश पर भी पूर्णतः रोक लगाई जाए तथा जाँच में कॉलेज प्रबंधन गलत पाये जाने पर सीजी स्कूल ऑफ नर्सिंग की मान्यता रद्द कर ठोस कार्यवाही किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post होली सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन में अभी तक 618 बर्थ उपलब्ध है,इस गाड़ी में 6 कोच अनारक्षित में जनरल टिकट लेकर यात्रा करे
Next post 54 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 60 किलो लहान जप्त
error: Content is protected !!