March 16, 2021
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्राओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण के विषय को लेकर कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौंपा गया
चांपा. महिला सुरक्षा एक चुनौती बन गया है । आए दिन छात्राओं व महिलाओं के प्रति घटनाऐं देखने सुनने को मिल रही है। इससे निपटने का यही उपाय है कि छात्रा आत्मरक्षा हेतु सक्षम हो । विपरीत परिस्थितियों में वो स्वयं की रक्षा कर सके। उक्त बातें विद्यार्थी परिषद रायगढ़ विभाग की सह संयोजक आर्या तिवारी ने कही । सुश्री तिवारी ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौपकर ये मांग की है कि कक्षा 8वी से लेकर महाविधायलयिन स्तर तक छात्राओं के लिये आत्मरक्षा प्रशिक्षण का एक कालखण्ड अनिवार्य किया जाए । जिसमे छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु जुडो कराटे जैसी विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाए । ताकि छात्राएं अपनी रक्षा स्वयं कर सके । साथ ही महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं का सम्मान भी ABVP द्वारा किया गया । इस अवसर पर विभाग सह संयोजक आर्या तिवारी, जिला छात्रा प्रमुख भगवती कश्यप,नगर उपाध्यक्ष प्रिया सिंह,काजल पांडेय, सृष्टि, मुस्कान देवांगन, जिला संयोजक मनोबल जाहिरे, प्रांत एस एफ डी प्रमुख रामेश्वर कश्यप,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमंत पैगवार उपस्थित रहे ।