April 5, 2021
बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में आयोजन की मांग को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन
बिलासपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण व लॉकडाउन जैसी परिस्थिति को देखते हुए आगामी स्कूल बोर्ड की परीक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम से करवाने करते हेतु प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर छात्रों ने कहा कि कोरोना का दूसरा चरण तेजी से फैलता जा रहा है, जिसके चपेट में कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं आ भी चुके हैं, संक्रमण और ना फैले इसके लिए परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में किया जाए तथा सभी छात्रों का कहना है की सभी कक्षाओं एवं कॉलेज की परीक्षा ऑनलाइन या जनरल प्रमोशन से हो रही है तोह ठीक उसी प्रकार 10वी – 12वी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी उसी प्रकार का निर्णय लिया जाए सभी विद्यार्थियों को एक सामान न्याय मिलना चाहिए चूँकि पुरे साल पढ़ाई भी ऑनलाइन ही हुई है तोह परिक्षा भी ऑनलाइन होनी चाहिए ।जिस पर सहायक शिक्षा संचालक पी दशरथी ने छात्रों की मांग को जल्द से जल्द शासन प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही।इस दौरान प्रमुख रुप से प्रशांत यादव, संदीप रजक, हिमांशु, श्रियम, करन व अन्य छात्र उपस्थित रहे।