September 22, 2022
मध्यप्रदेश की शराब बेचते अधेड़ पकड़ाया 18 लीटर गोवा शराब जप्त
बिलासपुर. उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी तारतम्य में थाना चकरभाटा पुलिस टीम बनाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे स्थान जहां पर अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिली है उन स्थानों में रेड कार्यवाही जारी है । मुखबिर की सूचना के अनुसार कप्तान सिंह बिक्री करने के उद्देश्य से 100 पाव अंग्रेजी गोवा शराब ले जाते हुऐ मिला जिसे चकरभाठा परसदा मोड के पास पकड़ा गया है ।आरोपी कप्तान सिंह पिता श्रीराम सिंह उम्र 55 वर्ष सा. एकेघर्वा थाना लार जिला देवरिया को शराब आयात कर बिक्री करने संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने कहते हुए पर्याप्त समय दिया गया किंतु आरोपी द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के अंर्तगत कार्यवाही करते हुऐ गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब के आयात, खरीदी, बिक्री करने वालों के बारे में पता किया जा रहा है। कार्यवाही में ACCU प्रभारी हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी मनोज नायक, उप निरी प्रसाद सिन्हा, उप निरी अजय वारे, सउनी संजय यादव, प्रधान आरक्षक आतीश पारीक, प्रधान आरक्षक सिद्धार्थ पाण्डेय, आरक्षक हरीश यादव, अर्जुन जांगड़े का योगदान रहा।