Milind Soman पर FIR होने के बाद इस एक्टर ने गोवा पुलिस पर ली चुटकी


मुंबई. अश्लीलता को लेकर मॉडल व एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद अभिनेता गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) ने गोवा पुलिस  (Goa police) पर चुटकी ली है. अपने ट्विटर अकांउट से देवैया ने लिखा है कि गोवा पुलिस मिलिंद सोमन से खुद को ढ़ककर कुम्भ मेले का इंतजार करने को कह रही है.

जन्मदिन के दिन मिलिंद ने पोस्ट की न्यूड तस्वीर
बता दें, मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने अपने जन्मदिन के मौके पर 4 नवंबर को गोवा के बीच पर न्यूड दौड़ते हुए एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की थी. इसको लेकर बवाल खड़ा हो गया. साउथ गोवा की पुलिस ने अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाकर शुक्रवार को मिलिंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.

इसके बाद भी मिलिंद सोमन को कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. वे गोवा में पत्नी अंकिता के साथ अपनी छुट्टियां मना रहे हैं और इसकी अपडेट भी वो अपने चाहने वालों को सोशल मीडिया हैंडल पर दे रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!