Southern Philippines में Crash हुआ सैन्य विमान C-130, 85 लोग थे सवार, अब तक 40 को बचाया


मनीला. दक्षिणी फिलीपींस (southern Philippines) में एक सैन्य विमान के रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. खबरों के मुताबिक इस विमान में 85 लोग सवार थे. फिलीपींस के सेना प्रमुख ने कहा है कि कम से कम 40 लोगों को बचा लिया गया है. वायु सेना ने बयान जारी करके कहा है कि बचाव का काम जारी है.

लैंडिंग के समय हुआ दुर्घटनाग्रस्‍त 

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिलीपीन एयर फोर्स (Philippine Air Force Plane) का C-130 एयरक्राफ्ट जोलो द्वीप पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हो गया. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्‍वीरों में विमान आग की लपटों में घिरा नजर आ रहा है और आसपास गाढ़ा धुआं फैला हुआ है.

बचाव अभियान तेजी पर 

समाचार एजेंसी एपी ने सेना प्रमुख सिरिलिटो सोबेजाना के हवाले से कहा है कि विमान में 85 लोग सवार थे, जिनमें से 40 लोगों को बचा लिया गया है. बाकी यात्रियों को बचाने के लिए तेजी से बचाव अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि विमान में धधकती आग के कारण बचाव अभियान में मुश्किलें आ रही हैं. आग पर काबू पाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं. वहीं बचाए जा चुके लोगों को इलाज किया जा रहा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!