October 11, 2024
बलूचिस्तान के डुकी में खनिकों पर हमला, 20 लोगों को गोलियों से भूना
क्वेटा. पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार तड़के अज्ञात हथियारबंद लोगों ने कोयला खदानों पर हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 20 खनिक मारे गए और आठ घायल हो गए। ‘दुनिया न्यूज’ की खबर के मुताबिक यह वारदात प्रांत के डुकी इलाके में हुई। यह हमला पाकिस्तान में हिंसा की कड़ी में नवीनतम है।
यह हमला राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन से ठीक पहले हुआ है। डुकी के ‘डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन’ हाजी खैरुल्ला नासिर के अनुसार, हमलावरों ने हमले में हथगोले और रॉकेट लांचर का इस्तेमाल किया।