प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया सरस मेले का शुभारंभ

बिलासपुर . राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज रात व्यापार विहार में राष्ट्रीय सरस मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान,जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, अरपा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अभय नारायण राय,मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, जिला अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी एवम् श्री विजय पांडे उपस्थित थे। श्री जयसिंह ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर सरस मेला का शुभारंभ किया। रंगीन आतिशबाजी की गई। उन्होंने स्टॉल का अवलोकन किया। तेरह राज्यों से महिला स्व सहायता समूह अपनी उत्पाद और कला का प्रदर्शन कर रही हैं।
       मुख्य अतिथि  अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मंशा के अनुरूप यह मेला आयोजित की गई है। महिला समूहों को आगे बढ़ाने में पिछले 4 साल में काफी काम हुए हैं। उनका पिछला कर्ज माफ कर कम ब्याज दर पर उनका कारोबार बढ़ाने लोन दिया जा रहा है। आज इन योजनाओं का लाभ लेकर अपना जीवन स्तर ऊंचा कर रही हैं। प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर जिले की 147 महिला स्व सहायता समूहों को 4 करोड़ रुपए का रियायती दर पर स्वीकृत बैंक लोन वितरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने कहा कि बिलासपुर में आयोजित उद्योग मेले जैसी प्रतीति हो रही है। उन्होंने कहा की महिलाओं ने गोठानो के जरिए काम कर अपनी ताकत दिखा दी है। यूपीए सरकार में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बड़े पैमाने पर एसएचजी गठित किए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन पर विश्वास जताया और अधिकार दिए। उन्होंने मेले की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान ने भी समारोह को संबोधित किया। कलेक्टर सौरभ कुमार ने स्वागत भाषण दिया। मेले में 150 स्टॉल सजाए गए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!