पेट्रोल पम्प में विवाद कर तोड़फोड़ करने एवं आगजनी का प्रयास करने वाला नाबालिग गिरफ्तार
बिलासपुर. बाटल में पेट्रोल मांगने के नाम पर किया था मारपीट और आफिस में तोड़फोड़,घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पहुंचा पुलिस मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी आत्म प्रकाश अग्रवाल पिता चाननराम अग्रवाल मैनेजर राजेश पेट्रोल पंप नेहरू चौक बिलासपुर थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया lकि दिनांक 27.12.2021 की रात्रि करीब 09.35 बजे एक व्यक्ति पेट्रोल पंप में आकर एक प्लास्टिक के बॉटल में पेट्रोल खरीदने आया थाl और पेट्रोल पंप के वर्कर विकास यादव से बॉटल में पेट्रोल मांग रहा थाl जो विकास यादव द्वारा बाटल में पेट्रोल देने से मना करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा विकास यादव को मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगा और यह धमकाने लगा जिसे पेट्रोल पंप के कर्मचारियों आशीष अग्रवाल व अन्य द्वारा मना करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा सभी को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए लोहे के पाईप लाकर प्रार्थी व आशीष अग्रवाल को मारपीट करने लगा एवं पेट्रोल पंप के आफिस में घुसकर पेट्रोल पंप के काउंटर में लगे कांच के ग्लास व कांच के खिडकी दरवाजा को लोहे के पाईप से मारकर तोडफोड करने लगाl तथा उसके द्वारा यह भी कहने लगा की मैं तुम्हारे पेट्रोल पंप को आग लगा दूंगा और अपने जेब से लाईटर निकालकर बार बार जला रहा था lऔर पेट्रोल पंप को आग लगाने की कोशिश कर रहा था। उसके द्वारा मारपीट करने से प्रार्थी एवं अन्य लोगों को चोट लगा है तथा घटना का फुटेज सीसी टीवी में कैद होना बताया है lप्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन बिलासपुर में अपराध क0 1499/2021 धारा 436, 511, 294, 506, 323, 427 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं सीएसपी सिविल लाईन बिलासपुर मंजुलता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शनिप रात्रे सिविल लाईन के नेतृत्व में उनि0 धर्मेनद्र वैष्णव, आर0 1296 विकास यादव, आर0 585 घिरेन्द्र सिंह तोमर, आर0 413 राजेश नारंग, 534 देवेंद्र दूबे थाना सिविल लाईन से अपचारी बालक को तत्काल पकड़ने हेतु एक टीम गठित कर रवाना किया गयाl जो टीम द्वारा विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर उसके पालक की उपस्थिति में बारीकी से पुछताछ किया कर विधि से संघर्षरत बालक का धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरण्डम कथन लेख कर घटना में प्रयुक्त एक नग लोहे का पाईप एवं एक पुराना इस्तेमाली लाईटर को जप्त किया गया है। संपूर्ण विवेचना पर विधि से संघर्षरत बालक के विरूध्द अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से दिनांक 28.12.2021 को विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा पर किशोर न्यायालय भेजा गया।