August 24, 2022
मेकअप स्टूडियो में चोरी नाबालिग गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
बिलासपुर. तोरवा पुलिस ने बताया कि प्रार्थीया दामिनी पटेल पिता मुरारीलाल पटेल उम्र 22 साल साकिन आर.टी.एस. कॉलोनी तोरवा की रिपोर्ट पर दिनांक 18.08. 2022 को उसके मेक अप स्टूडियो में महंगी मेक अप कीट की चोरी होने पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठित कर उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतासाजी किया गया। स्टूडियो में मेकअप कराने के दौरान संदेह के आधार पर संदेही से पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना को स्टूडियो गई थी जहां कोई नहीं था जिससे अवसर पाकर उक्त मसरूका चोरी करना कबूल करते हुए चोरी किए गए मेकअप सामान को पेश की मामले में अग्रिम कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी अपचारी बालिका को गिरफ्तार कर माननीय किशोर बोर्ड बिलासपुर में रिमांड पर भेजा गया है।