सीवरेज टैंक में गिर कर नाबालिक की मौत, डॉ उज्वला बोली भाजपा ने 15साल में सीवरेज प्रोजेक्ट पूरा नहीं किया, कांग्रेस विकास से कोसों दूर

नाबालिक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा दे सरकार

बिलासपुर . पावर हाउस चौक के पास सीवरेज टैंक में गिर कर नाबालिग की मौत पर आम आदमी पार्टी की डॉ उज्वला ने भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि भाजपा शासनकाल में ही सीवरेज प्रोजेक्ट आया लेकिन इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी सीवरेज प्रोजेक्ट आज भी अधूरा है हैं जिसमें लोग गिरकर काल के गाल में समा रहे हैं पहले सड़क धंसने से लोग परेशान थे सीवरेज के गड्ढों में गिरकर उनकी मौत होती थी और आज सिवरेज के टैंक में गिर कर बेकसूर लोगों की मौत हो रही है इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस की सरकार पर भी निशाना साधा और कहा की कांग्रेस ने भी इन 5 सालों में सीवरेज प्रोजेक्ट को पूरा करने में कोई रुचि नहीं दिखाई जिसकी सजा आम लोगों को उठानी पढ़ रही है बता दें कि तोरवा पुराना पावर हाउस के पास 17 साल का किशोर सीवरेज की टंकी में गिर गया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से नाबालिग को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया । देर रात उसने दम तोड़ दिया। सरकंडा सतबहिनिया मंदिर के पास रहने वाला आदित्य वैष्णव(17) शनिवार को अपने मामा के घर तोरवा आया था। रात आठ बजे के करीब घूमने के लिए निकला। घूमते हुए वह पुराना पावर हाउस स्थित सीवरेज की टंकी के पास पहुंच गया। यहां पर वह गलती से सीवरेज की टंकी में गिर गया।
नाबालिक की मौत पर आम आदमी पार्टी ने दुख व्यक्त करते हुए सरकार से 50लाख की मुआवजा राशि देने की मांग की है । साथ ही इनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!