September 21, 2024

विशाल इलेक्ट्रिकल्स दुकान में नाबालिग की लिफ्ट में फंसकर मौत, जांच में जुटी कोतवाली पुलिस

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. जूना बिलासपुर स्थित विशाल इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में आज सुबह लिफ्ट में फंसकर नाबालिग युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक काम के दौरान लिफ्ट में चढ़ा था जहां सिर फंस जाने के कारण वह बुरी तरह जख्मी हो गया। साथ में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह उसे लिफ्ट से बाहर निकाला, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। इस घटना से भयभीत दुकान संचालक ने अपने सफाई में कहा कि मृतक नाबालिग मेरे दुकान में काम नहीं करता था उसकी मां हमारे घर में काम करती है उसी के कहने पर वह दो तीन घंटे के लिए यहां आता था। बहरहाल कोतवाली पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है। घटना 31 जुलाई बुधवार सुबह की है। जूना बिलासपुर निवासी बल्लू केंवट का पुत्र सुमीत केंवट आयु 15 साल विशाल इलेक्ट्रिकल्स में काम करता था। रोज की तरह आज सुबह भी वह काम पर गया था। वह लिफ्ट के माध्यम से सामान चढ़ा रहा था। इसी दौरान वह अचानक लिफ्ट की चपेट में आ गया और सिर बुरी तरह से फंस गया। साथ में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह से उसे लिफ्ट से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामले की जांच में जुटी कोतवाली पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु रवाना कर दिया है।

नाबालिग से कराया जा रहा था काम

बताया जा रहा है कि मृतक की आयु लगभग 15 साल है। वह रोजाना अपने समय पर काम करने पहुंच जाता था। यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि छोटे आयु के बच्चे से अपना हित साधने के चक्कर में दुकान संचालक काम करा रहा था। आज जब दुर्घटनावश उसकी मौत हुई तो दुकान संचालक सहमा हुआ है।

सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक करता था काम

परिजनों ने बताया कि रोजाना सुबह 10 बजे मृतक काम पर चला जाता था वहीं वह रात्रि 9 बजे घर आता था। इधर दुकान संचालक का कहना है कि वह हमारे दुकान में काम नहीं करता था उसकी मां के कहने पर वह दो या तीन घंटे के लिए आता था। कारण चाहे जो भी हो इस मामले में निष्पक्ष जांच से ही खुलासा हो सकता है कि वह किस समय काम पर आता था।

मृतक का भाई भी करता है काम

मालूम हो कि विशाल इलेक्ट्रिकल्स में सीसी टीवी लगाया गया है। कैमरे में कैद रिकार्ड को अगर खंगाला जाये तो जांच में आसानी होगी। बहरहाल कोतवाली पुलिस का कहना है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि मृतक का भाई भी यहां काम करता है। जूना बिलासपुर मुख्य मार्ग और मस्जिद गली के पास विशाल इलेक्ट्रिकल्स की दुकान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिलासपुर सिंधी समाज का पिछले 10 सालों का कोई हिसाब किताब प्रस्तुत नहीं..?
Next post महिलाएं दे रही स्वच्छता के साथ स्वावलंबन का संदेश
error: Content is protected !!