गुम बालिका को डायल 112 वाहन से सुरक्षित घर छोड़ा गया

बिलासपुर. डायल 112 को रायपुर से प्राप्त इवेंट के अंतर्गत दिनांक 1- 12-21 के समय  16:51 बजे  महर्षि स्‍कूल के पास उसलापुर में ना‍बालिक यु‍वती कुमारी कुमकुम सूर्यवंशी उम्र 10 वर्ष निवासी गुडी थाना सीपत जो अपने मौसी के यहा दादा दादी के साथ तिफरा जा रही थी l जो बंजर स्‍वीट तिफरा के पास बस से उतरने के बाद लडकी रास्‍ता भटक कर महर्षि स्‍कूल के पास पहुंच गई थी lजिसकी सूचना डायल 112 को मिलने पर बालिका को ग्राम गुडी थाना सीपत सुरक्षित पहुंचाl कर उसके दादा रामधर सूर्यवंशी  को सुपुर्द किया गयाा बालिका के परिजन द्वारा डायल 112 का आभार व्‍यक्‍त किया गयाl  उक्‍त कार्य हेतु निम्‍नलिखित कर्मचारियाें का सराहनीय योगदान रहा -1. आरक्षक 157 रवि वानखेडे, 2. चालक हरगोविंद वर्माl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!