मितान लाइब्रेरी ने राशन व कपड़ों के साथ 1000 पुस्तकें भी बांटी


बिलासपुर. जरहाभाठा मंदिर चौक में संचालित मितान लाइब्रेरी की तरफ से 100 से ज़्यादा परिवारों को सुखा राशन व कपड़े तथा  1000 पुस्तकें  प्रदान की गई। करोना महामारी में लोगों एकांकीपन व  डिप्रेशन से निकलने के लिए मितान लाइब्रेरी की तरफ से ज्ञानवर्धक व प्रेरक 1000 पुस्तकें प्रदान की गई हैं।इसके साथ ही ईद एवं अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर ज़रूरतमंद लोगों में कपड़े बांटे गए है । संस्था में कार्य व सहयोग कर रहे सभी लोग छात्र हैं। विगत वर्ष से संचालित मितान लाइब्रेरी द्वारा जरूरतमंद छात्रों को  शैक्षणिक व प्रतिस्पर्धी परीक्षा के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही है। इस कार्य में लाइब्रेरी के संस्थापक रेहान खोखर , अनुराग सिंह , फ़ैज़ अहमद ,निधि अवस्थी , आमिर महमूद , कलीम खान ,विवेक सिंह , समन सबा, अमरनाथ साहू ,नवल किशोर और खोखर साथ मिल कर काम कर रहे हैं। संस्था के जीशान खोकर ने लोगों से अपील की है कि जिनको अपनी पुरानी व अनुपयोगी पुस्तकें हमें प्रदान करें जिससे समाज के जरूरतमंद छात्रों व लोगों को उपलब्ध कराई जा सके।  किसी भी व्यक्ति को बुक्स की जरूत है तो वो मितान लाइब्रेरी मंदिर चौक मोबाईल नं 7898016017 से संपर्क कर नि:शुल्क प्राप्त  कर सकते है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!