यूसुफ पठान को धक्का मारना Mitchell Johnson को पड़ा भारी, मिली चेतावनी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच रविवार को खेले गए क्वालीफायर मैच के दौरान घटी, जिसने सभी का ध्यान का अपनी तरफ खींचा है. जहां मिशेल जॉनसन ने प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाज यूसुफ पठान के साथ बहस करने लगे. उन्होंने युसुफ पठाक को धक्का भी दिया. अब उनका बड़ा जुर्माना लगाया गया है.

जॉनसन के ऊपर लगा जुर्माना 

भीलवाड़ा किंग्स के 19वें ओवर में यूसुफ पठान ने मिशेल जॉनसन के ओवर में दो चौके और 1 छक्का जड़ा, लेकिन आखिरी गेंद पर वह आउट हो गए. इसके बाद जॉनसन और यूसुफ पठान के बीच जुबानी जंग हो गई. जॉनसन ने यूसुफ पठान को धक्का भी दिया. अब मिशेल जॉनसन के ऊपर मैच का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है और उन्हें चेतावनी भी दी गई है.

अनुशासन समिति ने किया फैसला 

घटना की जांच के बाद इस लीग के आयुक्त रवि शास्त्री की अध्यक्षता वाली अनुशासन समिति ने जॉनसन को दंडित करने और साथ ही आधिकारिक चेतावनी देने का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि सभी को स्पष्ट संदेश मिल गया होगा कि खेल भावना सबसे महत्वपूर्ण है और इस लीग में ऐसी कोई चीज नहीं दोहराई जाएगी.’

लीग के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमन रहेजा ने कहा, ‘हम इस लीग के माध्यम से गंभीर और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यहां हैं. कल क्वालीफायर मैच के दौरान मैदान पर जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था. किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमने कई बार वीडियो को बारीकी से देखा है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!