Mitron TV ने लॉन्च किया ‘आत्मनिर्भर ऐप्स’, देशी Apps का होगा प्रचार


नई दिल्ली. घरेलू शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप मित्रों टीवी (Mitron TV) ने शनिवार को अपने तरह के एक खास ‘आत्मनिर्भर ऐप्स’ (Aatmanirbhar Apps) को लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से देश में विकसित ऐपों को प्रचार में लाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए पहल आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए मित्रों टीवी ने ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर अपने इस खोजी ऐप को लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से यूजर्स अपने जरूरत के हिसाब से भारत में बने ऐपों की पहचान कर पाएंगे और इस तरह से देश में विकसित हो रही तकनीकों का बड़े पैमाने पर प्रसार होगा.

मित्रों के सीईओ और सह-संस्थापक शिवांक अग्रवाल ने अपने एक बयान में कहा, इस साल मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर बनने की घोषणा किए जाने के बाद हमने सोचा कि यूजर्स द्वारा भारत के कुछ उल्लेखनीय ऐप का पहचान किया जाना बेहद आवश्यक है, जो देश को आगे बढ़ाने की दिशा में बेहतरीन काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, यह आत्मनिर्भरता को सेलिब्रेट करने और घरेलू व्यवसायों का प्रचार करने का मित्रों टीवी की ओर से एक छोटा सा प्रयास है. फिलहाल इस मंच पर 100 से अधिक ऐप शामिल किए गए हैं, जिसे साल के अंत तक 500 तक ले जाने की योजना है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!