November 25, 2024

बिलासपुर में बंद का दिखा मिला जुला असर, मुख्य मार्केट रहे बंद 

बिलासपुर. विश्व हिन्दू परिषद ने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर गांव में एक विशेष वर्ग समुदाय की ओर से की गई हत्या को लेकर आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। बीजेपी, बजरंग दल, करणी सेना छत्तीसगढ़ समेत कई संगठनों बंद का समर्थन किया है। वहीं चेंबर समेत व्यापारिक, व्यावसायिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया है।
बिलासपुर शहर के व्यापार विहार स्थित थोक मंडी से लेकर बुधवारी बाजार, वृहस्पति बाजार,गोल बाजार, सदर बाजार सहित सारे व्यवसायिक प्रतिष्ठान आज सुबह से ही बंद रहे। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का ताला नहीं खुला। विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को ही छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान करते हुए सभी व्यवसाई व व्यापारिक संगठनों से बंद को सफल बनाने की अपील की थी।विश्व हिंदू परिषद के आह्वान के बाद प्रदेश भाजपा ने भी बंद का समर्थन करते हुए व्यापारिक संगठनों सहित छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स व अन्य व्यापारिक संगठनों से बंद को सफल बनाने की अपील की थी। सुबह से ही व्यवसायिक संगठनों में बंद का माहौल दिखा। सदर बाजार गोल बाजार जैसे प्रमुख व्यापारिक केंद्रों में सन्नाटा पसरा रहा। होटल के अलावा पान ठेले व चाय की दुकान भी बंद है। सुबह से ही विहिप और भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने रैली की शक्ल में निकले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोबाइल, टीवी व कम्प्यूटर से हो रही आँखें खराब: डॉ मनीष श्रीवास्तव
Next post डीजल की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
error: Content is protected !!