MLA ने की भक्तों और श्रद्धालुओं की चिंता, कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा-नवरात्र पर्व को देखते हुए बिलासपुर रतनपुर मार्ग की अविलंब करायें मरम्मत

बिलासपुर. बिलासपुर विधायक  शैलेश पांडे ने सेन्दरी गांव के आगे बिलासपुर रतनपुर रोड की खस्ता हालत को लेकर चिंता जाहिर करते हुए बिलासपुर कलेक्टर को लिखा पत्र। श्री पांडे ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि क्वांर (शारदेय) नवरात्र को देखते हुए बिलासपुर से रतनपुर जाने वाली सड़क को मरम्मत कर दुरूस्त करने की बेहद जरूरत है।नवरात्र के दौरान बड़ी संख्या में मां महामाया के भक्तों और श्रद्धालुओं का रतनपुर माता के दरबार में जाना होता है। हजारों-हजार की संख्या में जाने वाले इन भक्तों को सड़क की दुर्दशा के कारण काफी परेशानी हो सकती है। इसे देखते हुए शहर विधायक श्री शैलेश पांडे ने बिलासपुर के कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर को लिखे पत्र में उनसे आग्रह किया है कि  नवरात्र के पहले बिलासपुर रतनपुर सड़क को दुरुस्त और आवाजाही में सुगम बनाने का अविलंब निर्देश दें।जिससे नवरात्र के दौरान भक्तों और श्रद्धालुओं को मां महामाया के दरबार में जाकर मत्था टेकने में किसी प्रकार की परेशानी और तकलीफ ना हो।

मां महामाया के भक्तों ने कहा.. बिलासपुर विधायक को साधुवाद
श्री शैलेश पांडे के द्वारा आने वाली नवरात्र को देखते हुए बिलासपुर रतनपुर रोड की मरम्मत के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर आग्रह करने के लिए बिलासपुर के माता महामाया भक्तों और श्रद्धालुओं ने उनका आभार तथा साधुवाद माना है।इन भक्तों का कहना है कि इसके पहले कभी किसी जनप्रतिनिधि और मंत्री ने नवरात्र के दौरान बिलासपुर से रतनपुर की सड़क को दुरुस्त करने की ओर ध्यान नहीं दिया। विगत कुछ अर्से से नवरात्र के दौरान गड्ढों में तब्दील हुई बिलासपुर- रतनपुर सड़क के कारण भक्तगण तकलीफ पाते रहे।यह पहली बार हुआ है कि बिलासपुर विधायक श्री शैलेश पांडे ने इस बात की चिंता की है।और जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि वे कृपा कर इस सड़क को मरम्मत के साथ सुगम तथा आवाजाही लायक बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दें। मां महामाया के भक्तों ने इसके लिए बिलासपुर विधायक को साधुवाद देते हुए उनका आभार माना है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!