March 16, 2021
धरसीवां के टेकारी ग्राम को विधायक अनिता शर्मा ने दी बड़ी सौगात
रायपुर. रायपुर के धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए लगातार संघर्ष करती रहती हैं आप को बतादें विधानसभा सत्र में भी विधायक श्रीमती शर्मा ने अपने विधानसभा के इंडस्ट्रीज में मजदूरों को कलेक्टर दर से भुगतान को लेकर आवाज उठाई थी। जिसको लेकर मंत्री शिवदहरिया ने जांच के आदेश दिए थे।
वहीं किसानों को सोलर पंप को लेकर भी विधायक ने विधानसभा सत्र में आवाज उठाई थी जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने किसानों को सोलर पंप देने का आदेश जारी किया था। विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता की सुविधा के लिए अस्पताल सड़क निर्माण ऐसे बहुत से कार्यो की सौगात देती रहती है।
इसी कड़ी में टेकारी ग्राम से मांढर लिंक रोड के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन की। भूमिपूजन के अवसर पर क्षेत्र के नेतागण के साथ साथ स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।