ईद मिलादुन्नबी पर डबरीपारा मुस्लिम कमेटी के साथ विधायक अटल ने किया मुस्लिम समाज के जुलूस का स्वागत

शहर जिले एवं प्रदेश में भाईचारा एकता का संदेश दे रहे है डबरीपारा मुस्लिम कमेटी के सदस्य, आकर्षक पंडाल भी बनवाया विद्युत सजावट, जिला प्रशासन के गाइडलाइन का पालन भी किया।

बिलासपुर। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर आज डबरीपारा मुस्लिम कमेटी ने मुस्लिम समाज के जुलूस का स्वागत करते हुए कौमी एकता भाईचारा का संदेश दिया। विधायक अटल श्रीवास्तव ने मुस्लिम समाज को ईद मिलाद डूबी एवं पैगंबर साहब के जन्मदिन की बधाई देते हुए आपसी भाईचारा और एकता की बात कहीं। डबरीपारा मुस्लिम कमेटी ने आज जुलूस के स्वागत के लिए आकर्षक पंडाल और विद्युत सजावट की थी। डबरीपारा मुस्लिम कमेटी के रमजान गौरी ने बताया कि पिछले 15 सालों से डाबरी पारा मुस्लिम कमेटी के द्वारा भाईचारा कौमी एकता का संदेश देने के लिए पैगंबर साहब का जन्मदिन पर स्वागत का आयोजन किया जाता है और समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर जुलूस का स्वागत किया जाता है । आज अटल श्रीवास्तव महेश दूबे प्रमोद नायक, अभय नारायण राय, राकेश शर्मा जावेद मेमन,दीपांशु श्रीवास्तव , लकी मिश्रा लकी यादव, जीतू सिटी मैन, शिव नायडू, अभिनव तिवारी एवं कमेटी के सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया। समाज के प्रमुख जनों का माला पहनकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर कमेटी ने पानी एवं मिष्ठान का भी वितरण किया। डबरीपारा मुस्लिम कमेटी के मंच पर आज विधायक अटल श्रीवास्तव, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद नायक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश शर्मा, महेश दुबे,अशोक भंडारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेमन विनय वैधे डबरीपारा मुस्लिम कमेटी के प्रमुख रमजान गौरी, फैयाज रजा, फिरोज खान, युसूफ हुसैन, नाजिम खान, आनंद तावरकर, सोहेल अहमद,बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली, अनस खान, शिवली मेराज खान, हुसैन गौरी,युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शेरू असलम, समीर गौरी, जानम मिश्रा,आदिल खान, हनी खान के अलावा के अलावा बिलासपुर के विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारी ने भी ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का स्वागत किया। इसके पहले डबरी पारा मुस्लिम कमेटी ने सुबह दोपहर को 12:00 बजे मुस्लिम समाज के बाइक रैली का भी स्वागत किया मिष्ठान का वितरण किया। रमजान गौरी ने बताया कि जिला प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए यातायात व्यवस्था को बनाते हुए पुलिस प्रशासन के सहयोग से डाबरी पर मुस्लिम कमेटी के सदस्यों ने राघवेंद्र हाल के सामने भव्य मंच एवं आकर्षक पंडाल तैयार कराया है। पिछले 15 सालों से कौमी एकता के रूप में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का स्वागत कमेटी के द्वारा किया जाता है। डबरीपारा के युवाओं में आज काफी उत्साह देखने को मिला और सभी अनुशासन के साथ जुलूस का स्वागत करते दिखे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!