कोटा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए विधायक अटल श्रीवास्तव ने 80 लाख रुपए स्वीकृत किए

बिलासपुर. कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने विधानसभा कोटा में विभिन्न समाज एवं ग्राम पंचायतो को विकास कार्य हेतु प्रमुख रूप से सामुदायिक समाजिक भवन, सीसी रोड निर्माण छत निर्माण और अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु विधायक निधि से 80 लाख रूपये के कार्य स्वीकृत किये।
मानिकपुरी, बिझवार एवं रजक समाज हेतु भवन निर्माण, पेण्ड्रा एवं गौरेला में सिक्ख एवं सिंधू भवन हेतु छत निर्माण। जैन समाज के भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण सहित ग्राम पकरिया, ठाडपथरा, आमाडोब, पीपरखुंटी, बढ़ावनडांड, तराईगांव, सारबहरा, ललाती में सीसी रोड निर्माण ग्राम आमाडोब एवं तराईगांव में पुलिया निर्माण, ग्राम पडवनिया में स्ट्रीट लाईट, पेण्ड्रा नगर पंचायत में कब्रिस्तान, एवं धोबी तलाब में शेड निर्माण, सारबहरा में नाली निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर 80 लाख की विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान की।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!