November 14, 2024

कोटा क्षेत्र में आशांति फैलाने वालों को विधायक अटल ने दी चेतावनी, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

 बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा निर्दोश लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। जबकि बाहरी लोग कोटा क्षेत्र में प्रवेश का सांम्प्रदायिक हिंसा फैला रहे हैं, यहां स्थानीय लोगों की आस्था पर प्रहार किया जा रहा है। संविधान में सभी को बराबर का अधिकार दिया गया है, हर धर्म के लोग पूरी आस्था से धार्मिक आयोजन करने के लिए स्वत्रंत है। मुख्यमंत्री बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री का सम्मान कर सकते हैं लेकिन किसी धार्मिक आयोजन में पास्टर पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है, धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर निर्दोश लोगों के खिलाफ में भगवाधारी खुद अनावश्यक रूप से भ्रांमक खबर फैला रहे हैं। कोटा क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सात दिन के भीतर कार्यवाही करने की मांग की है। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौंपे गए ज्ञापन पत्र में बताया गया है कि कोटा क्षेत्र शांतिप्रिय एवं धार्मिक क्षेत्र है। रतनपुर से 25 किमी दूर ग्राम पुडू में बंग्लाभाठा में ग्रामवासियों द्वारा सार्वजनिक सांस्कृतिक, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के लिए स्वयं के मद व श्रम से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। 5 नवंबर को कुछ बाहरी आसामाजिक तत्वों द्वारा बंग्लाभाठा में बने सामुदायिक भवन के लोकपर्ण में अनावश्यक विरोध उत्पन्न किया गया। बाहरी एवं आसामाजिक तत्वों द्वारा धर्मांतरण होने संबंधी झूठी एवं भ्रामक खबर फैलाया गया। यहां भारी संख्या में बाहर के लोगों ने उत्पात मचाया। विरोध करने वाले ग्रामीणों को जबरिया पुलिस थाने में बिठा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रामलला दर्शन योजना: बिलासपुर संभाग से 850 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुए रवाना
Next post “ए रियल एनकाउंटर”: सस्पेंस और एक्शन की कहानी, 15 नवंबर को रिलीज़
error: Content is protected !!