कडेमेटा में विधायक चंदन कश्यप ने गोंडवाना समाज के भवन का किया भूमिपूजन

दिनाँक 24.02.2022 को विधायक चंदन कश्यप और एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल ग्रामीणों के आमंत्रण पर कडेमेटा पहुँचे जहाँ विधायक ने गोंडवाना समाज द्वारा निर्मित गोंडवाना समाज सामाजिक भवन का भूमिपूजन किया। इस दौरान एसपी श्री गिरिजा शंकर जायसवाल (आईपीएस), और एएसपी ये. अक्षय कुमार, (आईपीएस), कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण, गोंडवाना समाज के पदाधिकारीगण सहित लगभग 300 से अधिक ग्रामीण उपस्थित रहे।

ग्रामीणों की माँग पर विधायक, नारायणपुर ने कडेमेटा में प्राथमिक स्कूल, आँगनबाड़ी, नवीन पंचायत भवन और हैंडपंप खुदवाने की घोषणा की। गोंडवाना समाज सामाजिक भवन भूमिपूजन के बाद विधायक कन्हारगाँव के लिए रवाना हुए जहाँ उन्होंने डेमरुगाँव सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा एसपी श्री जायसवाल कडेमेटा केम्प और थाना धौड़ाई का विजिट कर कैम्प सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

जहाँ श्री जायसवाल ने जवानों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और निदान के लिए आश्वासन दिया। जवानों से मिलने के बाद श्री जायसवाल ने कडेनार-कडेमेटा निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री जायसवाल के साथ आईपीएस ये. अक्षय कुमार, एसडीओपी अभिषेक पैकरा, डीएसपी अरविंद खलखो तथा छोटेडोंगर और धौड़ाई के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!