कोरोना योद्धाओं को विधायक ने किया सम्मानित
बिलासपुर. जिले मे कार्यरत समस्त चिरायु (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) के अधिकारियों,कर्मचारियों, कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह होटल एमरॉल्ड मे शैलेश पाण्डेय विधायक बिलासपुर के मुख्य अतिथि की उपस्थिति में दिनांक 19/02/2021 को सम्पन्न हुआ। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. प्रमोद महाजन (मुख्य चिकित्सा) जिला बिलासपुर व पुत्री लता बंजारे ( जिला प्रबंधक-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, बिलासपुर) प्रमुख रूप से उपस्थित रही।
कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती जी के माल्याअर्पण व पूजा से हुआ। तत्पश्चात डॉ.सौरब शर्मा ( जिला नोडल चिरायु ) के द्वारा कॉरोना काल में दिनांक 16/05/2020 से कार्यरत चिरायु के अधिकारी द्वारा विभन्न कार्यों को किया गया। विधायक द्वारा संबोधन किया गया। स्वास्थ्य विभाग व चिरायू द्वारा किए गए कार्यों की सराहना किया गया। डॉ. प्रमोद महाजन व शुश्री लता बंजारे द्वारा कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी व उपस्थिति कर्मचारी क उत्साहवर्धन किया गया।
सभी सम्मनिया अतिथि के द्वारा उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी का शील्ड व प्रमाण पत्र दे कर सम्मान किया गया। डॉ. सुस्मित खनूजा व डॉ. अमिता दुबे द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। अंत में सभी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी को सम्मानित व अतिथि का आभार चिरायु संघ के सचिव डॉ. नवनीत कौशिक द्वारा किया गया।