March 28, 2021
विधायक शैलेश पांडे ने शहरवासियों को दी, “रंगों के पर्व होली” की शुभकामनाएं
बिलासपुर. शहर विधायक शैलेश पांडे ने बिलासपुर वासियों को होली पर्व की बधाइयां और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि रंगों का पर्व होली..छत्तीसगढ़ और बिलासपुरवासियों के जीवन में खुशहाली और सुख-शांति लाए। श्री पांडे ने रंग पर्व होली की बधाई देने के साथ ही बिलासपुर के लोगों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए इससे सतर्क और सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के संक्रमण से एक जंग हम सब मिलकर जीत चुके हैं।अब हम सब एक बार फिर मास्क लगाकर और हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भीड़-भाड़ से दूर रहकर कोरोना को निर्णायक मात दे सकते हैं। शहर के लोगों को बधाइयां और शुभकामनाएं देते हुए श्री पांडे ने सभी से भीड़-भाड से बचने और मास्क लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जहां तक सरकार का सवाल है सरकार और सरकारी मशीनरी वैक्सीनेशन समेत तमाम क्षेत्रों में अपना काम कर रही है। लेकिन हमें भी कोरोना के साथ चल रही इस जंग में जीत हासिल करने के लिए मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर इस जंग में अपनी भूमिका का निर्वहन करना है।