विधायक सुशांत ने सड़क,नर्सिंग काॅलेज और एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर पूछे सवाल
साल 2022-23 से जून 2025 तक बेलतरा विस में कितने पीएम और सीएम ग्राम सड़क का निर्माण किया गया
बिलासपुर. छ.ग.विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन सालों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़कों,सड़कों की मरम्मत और बजट के संदर्भ में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से जानकारी मांगी। विधायक श्री शुक्ला ने पूछा की बेलतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2022-23 से जून, 2025 तक प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री सड़क योजनान्तर्गत कौन-कौन सी सड़क का निर्माण किया गया है? किन-किन सड़कों की संधारण अवधि समाप्त हो चुकी है ? उक्त अवधि में संधारण अवधि समाप्त हो चुकी सड़कों के नवीनीकरण हेतु कितनी राशि की आवश्यकता है? अब तक कितनी राशि का बजटीय प्रावधान किया गया? कितनी सड़कों का संधारण/नवीनीकरण किया जा रहा है? सड़कवार, पूर्ण ,अपूर्ण अप्रारंभ सड़क कितनी है और सड़कों के संधारण / नवीनीकरण हेतु अब तक कितनी राशि राशि व्यय की गई। जिस पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने बताया की 2022 से जून 25 तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सिर्फ 02 सडकों का निर्माण किया गया है. और उक्त अवधि में 09 सडकों का संधारण अवधि समाप्त हो गई है. इसके अलावा इन तीन सालों में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत एक भी सड़क नहीं बनाई गई है और 2 सड़को की संधारण अवधि समाप्त हो गई है, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत की 09 सड़कों में 05 वर्ष संधारण अवधि समाप्त हो चुकी है जिनकी नवीनीकरण हेतु राशि रू. 942.30 लाख की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत 02 सड़कों में नवीनीकरण हेतु राशि रू. 283.52 लाख की आवश्यकता है।
इसके अलावा विधायक सुशांत ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के संदर्भ में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से पूछा की क्या वर्ष 2019 से जून 2025, तक उपनिरीक्षक पद भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था ? यदि हां तो कितने-कितने पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया था ? उपरोक्त विज्ञापन के परिप्रेक्ष्य में कितने-कितने आवेदन प्राप्त हुए? कब-कब शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं लिखित परीक्ष आयोजित की गई ? परिणाम कब जारी किया गया ? कितने वर्षों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थापना प्रदान की गई एवं कितने वर्षों की भर्ती प्रक्रिया किन कारणों से पूर्ण नहीं हुई ? कब तक पूर्ण कर ली जावेगी ?
जिस पर उप मुख्यमंत्री ने जवाब दिया की वर्ष 2019 से जून 2025 के मध्य सूबेदार/उप निरीक्षक संवर्ग/प्लाटून कमाण्डर के पद पर भर्ती हेतु क्रमशः दिनांक 17.09.2021 को 975 पदों हेतु पुलिस विभाग द्वारा एवं दिनांक 20.10.2024 को 341 पदों हेतु छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है। विज्ञापन की प्रतियों के संबंध में जानकारी पुस्तकालय में रखे प्रपत्र अनुसार है। दिनांक 17.09.2021 को विज्ञापित 975 पदों हेतु 1.48,858 ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इसके संबंध में प्रारंभिक लिखित परीक्षा दिनांक 29.01.2023 को एवं मुख्य लिखित परीक्षा दिनांक 26, 27 एवं 29 को छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित की गई थी तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 18.07.2023 से 01.08.2023 तक 4755 अभ्यर्थियों का एवं माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में अतिरिक्त 370 पुरूष अभ्यर्थियों का दिनांक 09.07.2024 को आयोजित किया गया। भर्ती प्रक्रिया पूर्ण किया जाकर अंतिम चयन सूची दिनांक 28.10.2024 को जारी की गई। दिनांक 20.10.2024 को विज्ञापित 341 पदों हेतु 1,37,323 ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। उप मुख्यमंत्री ने बताया की वर्ष 2021 की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाकर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तियां प्रदान की गई है। जो वर्तमान में प्रशिक्षणरत है। प्रशिक्षण पूर्ण होने उपरांत पदस्थापनाएं प्रदान की जावेगी। वर्ष 2024 में विज्ञापित 341 पदों की भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किये गये हैं, भर्ती प्रक्रिया हेतु अग्रिम कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। भर्ती नियमों के अनुरूप चरणबद्ध भर्ती प्रक्रिया शीघ्र आयोजित कर यथाशीघ्र पूर्ण की जायेगी।
नर्सिंग काॅलेज की संख्या और मान्यता के संदर्भ में विधायक सुशांत ने स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल से पूछा की
प्रदेश में वर्तमान में कितने शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में बीएससी (नर्सिंग) पाठ्यक्रम संचालित है तथा उनमें कितनी-कितनी सीटें हैं? किन-किन महाविद्यालयों को छ ग नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल (SNRC) से मान्यता प्राप्त है? क्या SNRC से मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों को भारतीय उपचर्या परिषद (INC) से “उपयुक्तता” (Suitability) प्राप्त करना अनिवार्य है? यदि हां तो संचालित SNRC से मान्यता प्राप्त कितने महाविद्यालयों द्वारा भारतीय उपचर्या परिषद (INC) से “उपयुक्तता” प्राप्त किया गया है? महाविद्यालयवार उपयुक्तता प्राप्त / अप्राप्त जानकारी उपलब्ध करावें ? संचालित SNRC से मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों में कुल कितनी सीटें उपलब्ध हैं? इनमें से कितनी सीटों को भारतीय उपचर्या परिषद (INC) से उपयुक्तता (Suitability) प्राप्त है? महाविद्यालयवार संख्या बताएं? (घ) क्या भारतीय उपचर्या परिषद (INC) से “उपयुक्तता (Suitability)” प्राप्त नहीं करने वाले महाविद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों की डिग्री की अखिल भारतीय स्तर पर (अन्य राज्यों में) मान्यता है? यदि नहीं तो ऐसे महाविद्यालयों पर क्या-क्या कार्यवाही की गई ?
इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया की प्रदेश में वर्तमान में 08 शासकीय एवं 122 निजी नर्सिंग महाविद्यालय में बी.एस.सी. (नर्सिंग) पाठयक्रम संचालित है तथा सीटों एवं महाविद्यालयों को छ.ग. नर्सेस रजिस्टेशन काउंसिल से मान्यता की जानकारी लिखित में दी जा रही है । SNRC मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों को भारतीय उपचर्या परिषद (INC) से “उपयुक्तता” (Suitability) प्राप्त करना अनिवार्य नहीं है, माननीय उच्च न्यायालय कर्नाटका की रिट पिटीशन क्रमांक 28043/2024 में पारित आदेश की जानकारी भी उपलब्ध करा दी जा रही है। छत्तीसगढ़ नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउन्सिल से मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों में 130 संस्थाओं में कुल 7591 बी.एस.सी. नर्सिंग सीट उपलब्ब है। इनमें से 99 संस्थाओं में कुल 5345 बी. एस. सी. नर्सिंग की सीटों को भारतीय उपचर्या परिषदसे उपयुक्तता प्राप्त जानकारी भी उप्लब्ध कराई गई है।