मंगला से लोधीपारा के बीच बनेगा पुल,मंजूरी के लिए विधायक सुशांत ने की थी पहल

 

 

राज्य शासन से मिली प्रशासकीय स्वीकृति,24 करोड़ 27 लाख 52 हजार रुपए में बनेगा पुल

लाखों राहगीरों में मिलेगा फायदा,उस्लापुर से सीधे कोनी पहुंचा जा सकेगा

बिलासपुर. मंगला से लोधीपारा(सरकंडा) के बीच अरपा नदी में नया पुल बनेगा। 24 करोड़ 27 लाख 52 हजार रुपए की लागत से बनने वाले पुल को राज्य शासन द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति दे दी गई है। प्रस्तावित पुल की मंजूरी और प्रशासकीय स्वीकृति के लिए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने 14 नवंबर 2024 को पत्र लिखकर उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग के भारसाधक मंत्री श्री अरूण साव से मांग की थी और चर्चा किया था। लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित इस कार्य को 2023-24 के बजट में शामिल किया गया था लेकिन प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिली थी। ट्रैफिक के बढ़ते दबाव और क्षेत्रवासियों आवश्यकता के लिहाज से पुल का निर्माण आवश्यक था,जिसे देखते हुए विधायक श्री शुक्ला ने मंजूरी के लिए शासन स्तर पर प्रयास किया। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद बेलतरा विधायक ने मान.मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव का आभार व्यक्त किया है।

मंगला से लोधीपारा के बीच पुल के निर्माण से लाखों राहगीरो को फायदा होगा,उस्लापुर की ओर से आने वाले सीधे कोनी पहुंच सकेंगे,जिससे समय की बचत होगी और ट्रैफिक का दबाव अन्य मार्गों में कम होगा। विधायक सुशांत शुक्ला ने उपमुख्यमंत्री श्री साव को लिखें पत्र में कहा था की अरपा नदी के दोनों तट की ओर बिलासपुर शहर की घनी बसाहट है। जनसंख्या घनत्व के मान से वर्तमान में निर्मित पुलों पर यातायात का अत्यन्त दबाव बना रहता है। नदी के पुराने शहर की ओर समस्त महत्वपूर्ण शासकीय कार्यालय अवस्थित हैं। वहीं दूसरी ओर कोनी क्षेत्र में महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थान, विश्वविद्यालय एवं चिकित्सा क्षेत्र के केन्द्र स्थापित हैं। मंगला-लोधीपारा सरकण्डा मार्ग में अरपा नदी पर पुल निर्मित हो जाने से कोनी क्षेत्र एवं समीपस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को वैकल्पिक मार्ग का लाभ मिलेगा तथा कम समय व कम दूरी में निर्बाध रूप से आवागमन होगा।

जशपुर से सांपों ने किया पलायन, बिलासपुर बना नया नागलोक, सदन में गूंजा मौत के सौदागरों का मामला

छत्तीसगढ़ का जशपुर और तपकरा के इलाके का नाम सुनकर ही लोग थर्रा उठते हैं। कारण भी साफ है, इस इलाके को सर्पलाेक के नाम से जानते हैं। बारिश के मौसम में नागलोक में जहरीले सांपों का तांडव कुछ ज्यादा ही सुनने में आता है। पर यह क्या। जशपुर से सांपों ने पलायन कर दिया है और बिलासपुर को नया ठिकाना बना लिया है। बेलतरा के विधायक सुशांत शुक्ला ने एक ऐसे संगठित अपराध का भांडाफोड़ किया है जिसे सुनकर विधायक भी चौंके बिना नहीं रह सके। माैत के सौदागरों का खेल देखिए। सांप काटने से होने वाली मौत में सरकार की ओर से मिलने वाले भारी भरकम मुआवजा को लेकर बड़ा खेला करने लगे हैं। मुआवजा वितरण में करोड़ों का खेला कर रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!