September 9, 2021
आरपीएफ, जीआरपी द्वारा फिर पकड़ा गया मोबाइल चोर
बिलासपुर. घटना इस प्रकार है कि दिनांक 05.09.21 को प्रार्थी भुवनेश्वर रवि दास, निवासी गिरिडीह (झारखण्ड ) जो कि सूरत से हावड़ा तक यात्रा गाड़ी संख्या 02833 अहमदाबाद एक्सप्रेस के S-09 कोच के सीट नंबर 24,25 में यात्रा कर रहा था तथा अपना एक ओप्पो A-55 कंपनी का मोबाइल कीमत लगभग 8500/- रूपये चार्जिंग में लगा कर रखा थाl जो कि यात्रा के दौरान बिलासपुर स्टेशन में किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी द्वारा जीआरपी बिलासपुर में रिपोर्ट करने पर जीआरपी बिलासपुर द्वारा अज्ञात के विरुद्ध अपराध क्रमांक 55/21 दिनांक 05.09.21 धारा 379 IPC पंजीबद्ध किया गया थाl मामले को संज्ञान में लेते हुए मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेसुब मण्डल बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में घटना के अज्ञात आरोपी का पतासाजी रेसुब पोस्ट बिलासपुर एवं जीआरपी बिलासपुर तथा टास्क टीम-1 द्वारा किया जा रहा था कि दिनांक 08.09.21 को समय करीबन 10.00 बजे टीओपीबी टास्क टीम के उप निरीक्षक आर.एस. मिश्रा मातहत आरक्षक सत्यम सरकार , रेसुब पोस्ट बिलासपुर के पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक एस. एल. बघेल एवं स्टॉफ के द्वार संयुक्त रूप से गस्त के दौरान बिलासपुर स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 01 हावड़ा छोर में एक लड़के को संदिग्ध अवस्था में रोकने पर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर रोका गयाl पूछताछ करने पर अपना नाम पता दीपक तुलास्वानी पिता अशोक तुलास्वानी, उम्र-32, निवासी – पानी टंकी पास, चकरभाठा थाना – चकरभाठा, जिला – बिलासपुर (छ.ग) बताया तथा उसके पास से एक ओप्पो कंपनी का A-55 मोबाइल कीमत लगभग 8500/- रूपये बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में पूछताछ पर दिनांक 05.09.21 को गाड़ी संख्या 02833 अहमदाबाद एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से चोरी करना बताया गया जिसे जीआरपी बिलासपुर में ले जाया गया जहाँ जिआरपी बिलासपुर के द्वारा समस्त कार्यवाही कर उक्त आरोपी को पूर्व में दर्ज अपराध क्रमांक 55/21 दिनांक 05.09.21 धारा 379 IPC* में सम्बद्ध किया गया l