March 23, 2023
स्टेशन में मोबाइल चोर पकड़ाया
बिलासपुर. वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर सर के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन-यात्री सुरक्षा अभियान के क्रम में निरीक्षक भास्कर सोनी तथा प्रभारी टास्क टीम उ.नि. कुलदीप सिंह साथ मे प्र.आ.रमेश कुमार पटेल प्र.आ. सत्यम सरकार आ.बैद्यनाथ एवं जीआरपी बिलासपुर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान प्लेटफार्म संख्या- 06 बिलासपुर स्टेशन पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोबाइल बेंचने के फिराक मे घूम रहा था जिसके संदिग्ध गतिविधि देखकर घेरा बंदी कर पकड़ा गया चेक करने पर उसके कब्जे से एक वीवो कंपनी का मोबाइल पाया गया जिस सम्बन्ध मे मांगने पर कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं दिखा पाया नाम व पता- अनुज कुमार यादव पिता-रामकुमार यादव उम्र -23 वर्ष निवासी- घुटकू पेंडरी पारा थाना -कोनी जिला – बिलासपुर -(छ.ग.)बताया के कब्जे से प्राप्त मोबाइल के संबंध मे पूछ ताछ करने पर बताया की 2-3 महीने पहले उक्त मोबाइल को गाड़ी से लालच वस चोरी कर लिया था एवं पैसे की कमी के कारण उसे बेचने के फिराक मे बिलासपुर स्टेशन आया था उक्त मोबाइल का IMEI को मिलान करने पर जीआरपी बिलासपुर मे पूर्व मे दर्ज अ.क्र.-29/23 धारा -379 का होना पाया गया। जीआरपी थाना बिलासपुर लाया एवं उक्त अपराधका आरोपी पाकर मामले मे सम्बद्ध किया गया जिसे आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।