कला एवं वाणिज्य संकाय के मॉडल नवाचार का रूप है : आचार्य एडीएन वाजपेई

बिलासपुर. डीपी विप्र महाविद्यालय में दिनांक 20 अगस्त 2021 से श्रीदेवी अंतर महाविद्यालय शायनिक्स मिलेनियम विज्ञान कला एवं वाणिज्य की रंगारंग शुभारंभ हुआl लगभग 800 मॉडल एवं बत्तीस सौ विद्यार्थियों के साथ जिस प्रकार के मॉडल विज्ञान संकाय के अलावा कला एवं वाणिज्य विषय का मॉडल बनाकर जो नवाचार किया गया व बधाई के पात्र हैं यह उद्गार महाविद्यालय के सैनिक मिलेनियम के मुख्य अतिथि डॉक्टर एडीएन वाजपेई कुलपति अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के थे l

उन्होंने आगे छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि निरंतर नवाचार हमारे उत्सव को बढ़ाने का कार्य करता हैl साथ ही उन्होंने महाविद्यालय द्वारा रखी गईl दो मांगे महाविद्यालय के स्नातक स्तर के विषय को स्थाई संबद्धता देने एवं मिलेनियम के कार्यक्रम को वार्षिक कैलेंडर में सम्मिलित करने का आश्वासन दिया गयाl  पारुल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें महिला सशक्तिकरण के लिए छात्राओं को आगे आने दे स्वाबलंबन बनने की बात कहीl विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुधीर शर्मा कुलसचिव अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ने कहा कि यह साइनस मिलेनियम डीपी विप्र महाविद्यालय के लिए एक ब्रांड बन गया है l साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वासन देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य दिवस पर राजधानी में महाविद्यालय के मॉडल को स्थान दिलाने का हर संभव प्रयास करें l
मुख्य संपादक  दैनिक भास्कर ने कहा कि डीपी विप्र महाविद्यालय को एक व्हाट्सएप के रूप में स्मरण किया जाएगा कारण कि यहां के युवा छात्र बिलासपुर के विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं l अनुराग शुक्ला अध्यक्ष प्रशासन समिति ने साइनस मिलेनियम के लिए विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विगत 20 वर्षों से विज्ञान प्रदर्शनी की परंपरा को निभाना एक चुनौती है lऔर इस चुनौती को हमारे छात्र छात्राओं द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है l
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य  अंजू शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उद्बोधन में महाविद्यालय के अर्थ से शिखर तक के बारे में विस्तार से बताया साथ ही उन्होंने कहा कि साहित्यकार कवि व लेखक माननीय संवेदना को समझते हैं इसलिए वह हमारे प्रेरणा सोत्र बने lछात्र संघ की ओर से मनीष मिश्रा ने सैनिक मिलेनियम के कार्यक्रम को विश्व विद्यालय की वार्षिक कैलेंडर में शामिल करने की मांग की lताकि या कार्यक्रम विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों में संचालित किया जा सके कुलपति ने मंच से ही स्वीकार लिया l
कार्यक्रम का सफल संचालन एम एस तंबोली द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष  टिकेश प्रताप सिंह ने कियाl कार्यक्रम को सफल बनाने में अविनाश शेट्टी , जीतू ठाकुर , वीरेंद्र साहू , आशुतोष शर्मा , विनय अग्रवाल  ,कमलेश सोनी  ,विकास सिंह ठाकुर , उमेश साहू , बृजेश भोले , अरुण नथानी , आदि बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी व एनएसएस का सहयोग रहाl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!