मोदी जन्मदिवस पखवाड़ा, युवा मोर्चा ने किया रक्तदान
बिलासपुर. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने की योजना बनाई गई है जिसमे सामाजिक स्तर पर विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम किए जा रहे हैं केंद्र सरकार द्वारा संचालित गरीब कल्याण योजनाओं से हितग्राहियों को जोड़ने जैसे कार्यक्रमों का प्रावधान किया गया है। इसी तारतम्य में आज युवा मोर्चा बिलासपुर द्वारा बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल में जिले के युवा कार्यकर्ताओं ने रक्त दान किए जिसमे कुल 52 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सबका साथ सबका विकास की भावना से कार्य कर रहे हैं उनके नेतृत्व में सरकार अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है वे हमारे लिए प्रेरणा पुरुष है उनकी संकल्प भावना से अभिभूत युवा आज देश और समाज का चिंतन कर रहे हैं इस अवसर पर युवाओं में उत्साह वर्धन करने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डे सहित जिले के वरिष्ठ नेता पहुंचे।
इस अवसर पर गौरी गुप्ता, निखिल केशरवानी, दीपक सिंह, कोमल ठाकुर, रितेश अग्रवाल, सौरभ कौशिक, तिलक देवांगन, धनंजय गोस्वामी, ओमकार पटेल, दीपक शर्मा, इंशु गुप्ता, पुष्पेन्द्र दास महंत, अंकित पाल, भास्कर, ज्ञानेन्द्र शर्मा, राज कैवर्त, तुषार चन्द्राकर, ऋषभ चतुर्वेदी, मुकेश राव, अजय यादव, टिकेश्वर कौशिक, वैभव गुप्ता, मनीष कौशिक, नरेन्द्र नायक, ललित यादव, हरिकेश गुप्ता, दीपक साहू, अनुभव शुक्ला, अंकित मिश्रा, आयुष यादव, केतन वर्मा, अनिल सूर्या, यश गौरहा सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।