कोरोना वैक्सीन मामले में मोदी सरकार पूरी तरह फेल : कांग्रेस

रायपुर. छ.ग. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एम.ए. इकबाल  ने बयान जारी कर केन्द्र सरकार का वैक्सीन नीति को पूरी तरह फेल करार दिया है। पिछले मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण से ही मोदी सरकार ने गैर जिम्मेदाराना और घोर राजनीतिक लापरवाही का नमूना देश के सामने पेश किया जिसका नतीजा यह हुआ कि अब तक कोरोना महामारी से लगभग 1.60 लाख से 2 लाख लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।  प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने विज्ञप्ति में आगे कहा कि देश कोरोना के शुरूआती दिनों में 150 देशों को क्लोरोक्वीन, दवाई, पी.पी.ई. कीट आदि भेजी। फिर इसके बाद मोदी सरकार ने दुनिया के 90 से ज्यादा देशों को 6 करोड़ 60 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज भेज कर देश के लोगों के साथ अन्याय कर डाला। पहली डोज के रूप में केन्द्र सरकार ने 1 करोड़ वैक्सीन अनुदान के रूप में भेजी, 2 करोड़ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) के प्रोग्राम के तहत भेजी तथा 3 करोड़ 60 लाख वैक्सीन को विदेशों में बेचा। इसके बाद वैक्सीन की कमी के कारण दूसरी डोज विदेशों को नहीं भेज पाने के कारण उनकी नाराजगी उठानी पड़ी। दूसरी तरफ देश के अंदर वैक्सीन की किल्लत से कोरोना महामारी से जनता का गुस्सा मोदी जी के खिलाफ फूटा जो जायज है, कि देश की जनता की फिक्र पहले करना छोड़ विदेश में वैक्सीन क्यों भेजी? मोदी अपनी छवि चमकाने के चक्कर में देश की जनता को बलि का बकरा क्यों बनाया? अपनी नाकामियां छुपाने के लिए मौत के आंकड़े छुपाने में लगे है, परंतु गंगा में तैर रही लाशों ने इनकी पोल खोल दी। हकीकत यह है कि लोगों ने जो अपनों को खोया है, उसकी भरपाई मोदी की 7 साल की सरकार 7 जन्मों तक पूरा नहीं कर सकती।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!