तुंहर पढ़ाई तुंहर दुवार योजना को मोहल्ला कक्षा कर रहा है साकार

चांपा. कोरोना संकट काल मे बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए शासन द्वारा तुंहर पढ़ाई तुंहर दुवार योजना चलाई जा रही है । इस योजना को साकार करने मे मोहल्ला कक्षा का योगदान सराहनीय है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह श्री के के बंजारे जी के मार्गदर्शन में शासकीय टाउन पूर्व माध्यमिक शाला चांपा द्वारा पांच जुलाई को मोहल्ला कक्षा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर स्वर्णकार ने किया, मोहल्ला कक्षा का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों , शाला विकास समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु मिश्रा जी एवं श्रीमती दीपिका रोज किंडो,श्रीमती माया शर्मा,पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप नामदेव, व्यापारी प्रकोष्ठ के रामु ख़ूबवानी,पार्षद टीकम कंसारी,राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक राजेन्द्र जायसवाल,प्रदीप श्रीवास,दिनेश शर्मा, औसमती स्वर्णकार,नारायण स्वर्णकार द्वारा माता सरस्वती की पूजा अर्चना करके किया गया।इस अवसर पर मोहल्ला कक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी बच्चों को एक एक सीट एजुकेशन किट का वितरण जनसमुदाय के सहयोग से किया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले शिक्षा सत्र मे भी यह मोहल्ला कक्षा संचालित था जहां पर समय समय पर नगर के सेवाभावी लोग पहुंचकर बच्चों के खाने पीने और पठन पाठन की सामग्री प्रदान करते हुए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!