May 11, 2023
एफआईआर दर्ज होने के चंद घंटों के अंदर छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. प्रार्थिया दिनांक-10/05/2023 को थाना उपस्थित आकर आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके मोहल्ले का लोकेश्वर यादव, आये दिन इसे देखकर छेड़खानी करता है तथा दिनांक-10/05/2023 को प्रार्थिया के घर के पास आकर जबरन प्रार्थिया का हाथ पकड़कर प्रार्थिया को तेरा रेप करुंगा, तुम मेरा क्या बिगाड लोगी, कहकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया है, की रिपोर्ट पर आरोपी लोकेश्वर यादव उर्फ लोकेश के विरुद्ध धारा-354, 294, 506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध* कर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। आरोपी लोकेश्वर यादव उर्फ लोकेश की संभावित जगहों पर पतासाजी किया, जो गिरफ्तारी के भय से पुलिस से लुकछिप रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़कर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया, जिसे विधिवत् गिरफ्तार करन्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।