Monali Thakur ने तीन साल तक दुनिया से छिपाई अपनी शादी, अब खोला राज
नई दिल्ली. बॉलीवुड की मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने संवार लूं’, ‘तूने मारी एंट्रिया’ जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं. आज हर कोई उनके आवाज का दीवाना है. लेकिन कई दिनों से खबरों से दूर मोनाली ठाकुर आज अपनी शादी की वजह से अचानक चर्चा में आ चुकी हैं. जी हां! आप को भी हैरानी होगी ये सुनकर की मोनाली ठाकुर तीन साल पहले शादी कर चुकी हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड माइक रिचर (Maik Richter) संग गुप्त शादी रचा ली थी. मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने बताया कि उनकी शादी गुप्त तरीके से हुई और इस बारे में उनके करीबी दोस्तों के भी खबर नहीं था. मोनाली ठाकुर ने कहा है कि, ‘माइक और मेरी मुलाकात 2016 में स्विटजरलैंड में हुई जहा मैं और मेरे दोस्त IIFA के लिए गए थे, वहा माईक उन्हें और दोस्तो को लेने आए थे. वही पहली बार हम दोनो मिले. फिर 6 महीने तक हमने डेट किया और उसने मुझे क्रिसमस ईव में प्रपोज किया और मैंने उसे हां कर दिया. फिर हमने मुंबई में शादी कर लिया जिसके बारे में किसी को भी नहीं पता था.’
मोनाली ठाकुर ने शादी से पहले का एक मजेदार किस्सा बताया, उन्होंने कहा कि, ‘माइक को कोई गलतफहमी हो गई थी और वो बिना विजा के मुंबई आ गए थे, फिर उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया और वह कैदी की तरह रखे गए थें. बाद में पुलिस प्रसाशन ने हमारी मदद की और हमें शादी करने के लिए अनुमती दी. वो पूरा सीन बहुत ड्रामेटिक हो गया था, ऐसा लग रहा था कि, हम लोग भाक कर शादी कर रहे हैं.’ मोनाली ठाकुर को आगे कहा, ‘जब हम शादी कर रहे थे उस वक्त हमारे पास ढंग के कपड़े तक नहीं थे. मैने पुराना सलवार सूट और स्निकर में शादी की थी. सब कुछ बड़ा फनी था और अजीब भी.’ बताते चले कि ‘इंडियन आइडल’ से करियर की शुरुआत करने वाली मोनाली ठाकुर रिएलिटी शो ‘राइजिंग स्टार’ में बतौर जज नजर आ चुकी हैं. मोनाली ठाकुर ने खुलासा किया है कि माइक स्विटजरलैंड में अपना बिजनेस चलाते हैं. हाल ही में मोनाली ठाकुर और माइक का पहला म्यूजिक वीडियो ‘दिल का फितूर’ रिलीज हुआ है.