कर्क-धनु पर बरसेगा पैसा, वृष राशि वाले न करें कर्ज लेने की गलती

नवंबर 2021 (November 2021) दिवाली (Diwali 2021) वाला महीना है. इस समय यदि मां लक्ष्‍मी की कृपा हो जाए तो पूरा साल सुख-समृद्धि (Prosperity) से भरा रहता है. इस साल भी ज्‍योतिष (Astrology) के मुताबिक कुछ राशि वालों के लिए नवंबर का महीना बेहद खास रहने वाला है. वहीं कुछ लोगों के लिए यह महीना आर्थिक तौर पर बहुत संभलकर चलने का है. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के लिए नवंबर 2021 आर्थिक स्थिति (November 2021 Arthik Rashifal) के मामले में कैसा रहेगा.

मेष (Aries)- मेष राशि के जातक नवंबर महीने में आर्थिक तौर पर उतार-चढ़ाव का सामना करेंगे. कभी धन लाभ होगा तो कभी खर्च ज्‍यादा होगा. बेहतर होगा बजट बनाकर चलें और जोखिम भरा लेन-देन न करें.

वृष (Taurus)- वृष राशि के जातक फिजूलखर्ची से बचें. कर्ज के लेन-देन में सावधानी रखें. जहां तक हो कर्ज न लें. केवल दिखावे के लिए तो कतई पैसा खर्च न करें.

मिथुन (Gemini)- मिथुन राशि वालों के यह महीना औसत रहेगा. हालांकि शुरुआती समय में आय बढ़ सकती है लेकिन बाद में खर्च भी बढ़ जाएगा. लिहाजा पूरे महीने सोच-समझकर खर्च करना चाहिए.

कर्क (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए दिवाली के त्‍योहार वाला नवंबर महीना शानदार रहेगा. इस महीने उन्‍हें खूब धन लाभ होगा. रुका हुआ पैसा भी मिलेगा. लेकिन लालच करने से बचें.

सिंह (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए भी यह महीना अच्‍छा रहेगा. आय बढ़ेगी. तरक्‍की होगी. इंक्रीमेंट या मुनाफा मिल सकता है.

कन्या (Virgo)- कन्‍या राशि वाले जातकों की आर्थिक स्थिति मध्‍यम रहेगी लेकिन उन्‍हें पैसों की तंगी भी नहीं होगी. महीना आराम से बीतेगा और आखिर में लाभ देकर जाएगा.

तुला (Libra)- तुला राशि के जातकों को कमाई तो होगी लेकिन उतनी नहीं जितनी मेहनत करेंगे. लेकिन निराश न हों महीने के दूसरे हिस्‍से में अच्‍छे नतीजे मिलेंगे. कुछ मामलों में यह महीना यादगार बन सकता है.

वृश्चिक (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए यह महीना रुपये-पैसे के मामले में बहुत खास नहीं रहेगा. बेवजह के खर्च बजट बिगाड़ सकते हैं. आय भी घट सकती है. लिहाजा संभलकर चलें.

धनु (Sagittarius)- धनु राशि के जातकों को नवंबर महीने में खूब कमाई होगी. हर ओर से पैसा आएगा. कुल मिलाकर लाभ ही लाभ होगा. छोटे-मोटे दुकानदारों को भी बड़ा फायदा हो सकता है.

मकर (Capricorn)- मकर राशि के जातकों को धन लाभ होगा. नए तरीकों से पैसा मिलेगा. बड़ी डील या प्रमोशन मिलने की खुशखबरी मिल सकती है. लेकिन खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी है.

कुंभ (Aquarius)- कुंभ राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना औसत रहेगा. महीने की शुरुआत में खर्च ज्‍यादा रहेंगे लेकिन तीसरे हफ्ते से स्थिति संभल जाएगी. फिर भी सतर्कता बरतना जरूरी है.

मीन (Pisces)- मीन राशि के जातकों को करियर-व्‍यापार में जबरदस्‍त लाभ होगा. पैसे मिलने के नए रास्‍ते खुलेंगे. कुछ पैसा अप्रत्‍याशित रूप से भी मिल सकता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!