जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण की मासिक बैठक संपन्न हुई

रायपुर. जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण की मासिक बैठक आज दिनांक 25 दिसंबर को दोपहर 1200 बजे से राजीव भवन रायपुर में जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण उधोराम वर्मा के तत्वधान में संपन्न हुआ। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रभारी पदाधिकारियों से बुथगठन संबंधी, सदस्यता अभियान के स्थिति एवं आगामी कार्य योजना पर समीक्षा की गई।  विगत माह केंद्र सरकार के द्वारा लगातार महंगाई वृद्धि की जा रही है। उसके विरोध में जन जागरण अभियान सभी  ब्लॉकों में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। बिरगांव नगर निगम चुनाव में जनता ने भूपेश बघेल के जन हितौषी योजनाओं एवं कार्यों पर मुहर लगाते हुए कांग्रेस पार्टी को विजय बनाया इसके लिए बैठक के माध्यम से जनता के प्रति आभार प्रकट किया गया।


आगामी माह के कार्यक्रमों में सर्वप्रथम गौठान समिति के विकासखंडवार बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही बूथ  गठन कार्य एवं सदस्यता अभियान को गति देने का निर्णय लिया गया। सदस्यता अभियान में युवाओं एवं महिलाओं को अधिक से अधिक जोड़ने कर निर्णय लिया गया। जिला कांग्रेस कमेटी की आगामी के बैठक ग्राम चंदखुरी में माता कौशल्या का मंदिर के नगरी में रखने का निर्णय गया। बैठक में मुख्य रूप से रवि घोष, राजेंद्र साहू, चंद्रशेखर शुक्ला, पंकज शर्मा, जेपी श्रीवास्तव, अनीता गुरु पंच, बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गण जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष महामंत्री एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कोमल साहू, भारतीय देवांगन, सौरभ मिश्रा, विद्याभूषण सोनवानी, दुर्गेश वर्मा, अश्वनी वर्मा, कन्हैया यादव, घनश्याम वर्मा, चंद्रहास साहू, देवेंद्र मिश्रा, अभिषेक शुक्ला बैठक का संचालन रहमत खान एवं आभार प्रदर्शन दिनेश ठाकुर ने किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!