Monty Panesar ने Virat Kohli पर बोला हमला, ‘अगर भारत वर्ल्ड कप नहीं जीतता है तो उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ेगी’


नई दिल्ली. इंग्लैंड (England) के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया को वनडे या टी-20 वर्ल्ड कप जिताएं. पनेसर के मुताबिक अगर भारत को विश्व खिताब दिलाने में नाकाम रहते हैं तो उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए.

विराट कोहली (Virat Kohli) जनवरी 2017 से भारतीय वनडे और टी-20 टीम के कप्तान हैं. उन्होंने टीम इंडिया को कई द्विपक्षीय सीरीज में जीत दिलाई है, लेकिन वो अब तक अपने मुल्क को आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं, उनकी अगुवाई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल हार चुका है यही वजह है कि उनकी कप्तानी को लेकर अकसर सवाल उठाए जाते हैं.

एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में भारत की करारी हार के बाद विराट कोहली भारत वापस आ गए थे. बाकी के 3 टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कप्तानी संभाली और टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाई. रहाणे कंगारुओं की धरती पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने.

मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने कहा, मुझे लगत है कि अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा की कप्तानी का कॉम्बिनेशन सही से काम करेगा अगर इन दोनों को लीडरशिप सौंप दी जाए. विराट कोहली को तानाशाह स्टाइल की लीडरशिप पसंद है, लेकिन वक्त आ गया है कि वो दूसरों की भी सुनें. टेस्ट सीरीज के दौरान ऐसा वक्त आएगा जब उन्हें अजिंक्य रहाणे, रवि शास्त्री और रोहित शर्मा की बात सुननी होगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!